FAMILY ID SPLIT अलग करे, Family ID Alag Kaise Karen, Haryana Family Id Split, Haryana Split Family Id, Family ID Updates, Split Family ID
अब परिवार से अलग फैमिली आईडी बनवानी है तो लेना होगा नया बिजली कनेक्शन
इतना ही नहीं अगर फैमिली आईडी में बिजली बिल में ज्यादा बिल की वजह से आय बढ़ाई दर्शायी गई है तो उसे वापस कम कराने के लिए भी निगम के एसडीओ से करेक्शन रिपोर्ट पोर्टल पर ही ऑनलाइन दर्ज करानी अनिवार्य होगी।
पहले अलग से फैमिली आईडी बनवाने के लिए नया मीटर कनेक्शन की कोई शर्त नहीं थी, मगर अब इसे अनिवार्य किया गया है। क्योंकि बिजली बिल को भी फैमिली आईडी से जोड़ा जा चुका है। इसके बाद बिजली बिल के हिसाब से भी परिवार की आमदनी घट और बढ़ रही है।
भिवानी जिले में अब तक करीब पौने तीन लाख परिवार पहचान पत्र बन चुके हैं। फैमिली आईडी की वोटर मैपिंग का काम भी चल रहा है। इसकी वजह से अब मतदाताओं का भी फैमिली आईडी से डाटा सीधा जुड़ गया है। जिला नागरिक संसाधन विभाग में लोग अपने परिवार से अलग फैमिली आईडी बनवाने के लिए पहुंच रहे हैं। ऐसा इसलिए भी किया जा रहा है कि संयुक्त परिवार की आमदनी ज्यादा होने की वजह से कई योजनाओं का लाभ लोग नहीं ले पा रहे हैं।
ऐसे में अब लोग भी अलग से अपने परिवार की फैमिली आईडी बनवा रहे हैं। जबकि ये सभी परिवार एक ही घर के अंदर रहते हैं, जिसका बिजली कनेक्शन भी फिलहाल एक ही है। ऐसे मामलों की संख्या बढ़ने के बाद ही अब फैमिली आईडी अलग बनवाने के लिए बिजली मीटर कनेक्शन नंबर भी अनिवार्य किया है। इसकी वजह से काफी लोगों की सिरदर्दी भी बढ़ गई है। क्योंकि अलग फैमिली के लिए बिजली मीटर लेना आसान नहीं है। निगम की पॉलिसी के अनुसार एक घर में केवल एक ही बिजली मीटर लग सकता है, जबकि उस घर के अंदर चाहे कितने भी परिवार क्यों न रहते हों। ऐसे में अलग से फैमिली आईडी बनवाने के लिए लोग भी अब निगम कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं। इनका कोई समाधान भी नहीं निकल रहा है।
एक फैमिली आईडी में दो बिलों की दर्शायी ज्यादा राशि तो एसडीओ से लानी होगी करेक्शन रिपोर्ट
अगर किसी व्यक्ति की फैमिली आईडी में एक से अधिक बिजली बिलों का भुगतान दर्शाया जा रहा है। ऐसा निगम की गलती की वजह से हुआ है तो उसे ठीक कराने के लिए बिजली निगम के संबंधित एसडीओ की करेक्शन रिपोर्ट लाना अनिवार्य होगा। एसडीओ की रिपोर्ट के बाद ही उस गलती को फैमिली आईडी में ठीक किया जाएगा। क्योंकि ज्यादा बिजली बिल की वजह से भी लोगों की फैमिली आईडी काफी बढ़ी हुई दर्शायी गई हैं, अब ये लोग भी लाइन में लगकर गलती ठीक कराने जिला नागरिक संसाधन विभाग में पहुंच रहे हैं।
लेकिन अगर आपके पास बिजली कनेक्शन नहीं है और आपको फैमिली आईडी अलग करनी है तो संपर्क करें:
New Family ID ke sath BPL ration card bhi:
pushpendrasinghattri@gmail.com
Telegram: @pushpendra_attri
Comments
Post a Comment